helth

गर्भ में लड़का किस साइड रहता है | गर्भ में लड़का होने का संकेत, garbh mein ladka kis side rahta hai | garbh me ladka hone ka sanket.

किसी भी स्त्री को मां बनना बहुत ही जरूरी होता है स्त्री की सफलता तभी माने जाते हैं जब वह एक शिशु को जन्म देती है अब स्त्री चाहे बेटी को जन्म दे या फिर बेटा को जन्म दे मातृत्व ही ईश्वर ने ऐसा स्त्रियों को वरदान दिया है जिसकी वजह से वह गौरवान्वित होती है तो ऐसे में जब कोई भी स्त्री गर्भधारण करती है तो उसके मन में शुरू से यह जिज्ञासा होने लगती है कि उसके गर्भ में पल रहा शिशु लड़की है या फिर लड़का है हालांकि भारत सरकार द्वारा भ्रूण हत्या के अपराध को अधिक बढ़ता देख इसे बंद करवा दिया गया है तथा इसका गलत उपयोग होने लगा था इसलिए भारत सरकार इस पर बहुत ज्यादा रोक लगाती है तो इसलिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि यहां पर हम जो भी जानकारी देंगे वह घरेलू तथा दादी नानी द्वारा बताए गए कुछ तथ्यों को लेकर हम जानेंगे कि गर्भ में लड़का है या लड़की है तो चलिए नीचे हम इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं

गर्भ में लड़का किस साइड रहता है (Garbh Mein Ladka kis side Hota Hai)

गर्भ में लड़का किस साइड रहता है और लड़की के साइड रहती है यह बहुत ही ज्यादा रोचक जानकारी है तथा इसे हर कोई जानना चाहता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह कोई सटीक प्रमाण तो नहीं है लेकिन सूत्रों के अनुसार तथा नानी दादी के अनुसार यह सच भी माना जाता है तो मैं बताना चाहूंगा यदि आप के गर्भ में शिशु पल रहा है तो वह दाहिनी तरफ यानी राइट साइड में होगा तथा आपके पेट के राइट साइड में ज्यादा खिंचाव बना रहेगा एवं उधर भारीपन बना रहेगा तो यह समझ जाना चाहिए कि आपके गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है और यदि इसके विपरीत आप के बाएं तरफ खिंचाव बना हुआ तथा बाएं तरफ पेट के भारीपन महसूस होता है तो इसका अर्थ क्या होता है कि आपके गर्भ में पल रहा शिशु लड़की है नीचे हम और कुछ तथ्यों तथा और कुछ चीजों से पता लगाएंगे कि आप के गर्भ में पल रहा शिशु लड़की है या लड़का है जिसके अनुभव से इसको पढ़ने के पश्चात आप फाइनली पूरी जानकारी प्राप्त करके सभी जानकारी को प्राप्त कर पाएंगे तथा यह जान पाएंगे कि गर्भ में पल रहे शिशु लड़का है या लड़की है

गर्भ में लड़का होने के शुरुआती लक्षण (Garbh Mein Ladka hone ke shuruaati Lakshan)

गर्भ में लड़का होने का शुरुआती लक्षण क्या है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि वैसे तो शिशु के पूर्ण शरीर को विकसित होने में एवं लिंग के विकसित होने में 5 महीने लगते हैं 5 महीने तक शिशु भ्रूण रूप में ही पाया जाता है लेकिन दादी नानी की माने तो खाने की इच्छा से हम पता लगा सकते हैं कि आपके घर में लड़की है या लड़का है तो मैं आपको बताना चाहूंगा यदि आपको गर्व के तीसरे महीने में खट्टा एवं चटपटा उसके बाद मीठा खाने का मन करता है तो आपके पेट में शिशु लड़का है और इसके विपरीत यदि आपको तिमाही में मीठा और उसके तत्पश्चात खट्टा खाने का मन कर रहा है या चटपटा खाने का मन कर रहा है तो इसका अर्थ क्या है कि आपके गर्भ में लड़की है

गर्भ में लड़का होने के संकेत (Garbh Mein Ladka hone ke Sanket)

यदि आपके गर्भ में लड़का पल रहा है तो क्या क्या संकेत हो सकते हैं इसके बारे में हम यहां पर बात करने वाले हैं अगर दादी नानी की माने तो पेट के कलर से भी पता लगाया जा सकता है कि आपके गर्भ में लड़का है या लड़की है हालांकि इसके बारे में किसी विशिष्ट या किसी दादी नानी को सही से जानकारी होता है सभी को इसके बारे में सटीकता का अनुभव बिल्कुल भी नहीं है साथ में दूसरा संकेत दिया है कि जब स्त्री गर्भवती होती है तो यदि वह तीसरे महीने तक कुछ खट्टा या चटपटा खाने का मन करने लगे तो समझ जाना चाहिए कि उसके गर्भ में लड़का पल रहा है साथ में ही और 1 लक्षण बहुत ही ज्यादा खास है उसका लक्षण यह है कि बच्चे का मूवमेंट जी हां यदि आपके घर में पल रहा शिशु दाहिने तेरा मूवमेंट करता है तो यह समझ जाना चाहिए कि आपके घर में शिशु लड़का है अन्यथा अगर बाएं साइड में कोई मोमेंट कर रहा है तो समझ जाना चाहिए कि आपके घर में लड़की है

गर्भावस्था के दौरान रखने वाली सावधानियां (garbhavastha ke dauran rakhne Wali savdhaniya)

गर्भावस्था के दौरान स्त्री को कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है तो मैं यहां पर उनके लिए जानकारी लेकर आया हूं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि कुछ ऐसे सावधानियां है जिसे यदि महिला ध्यान देती है तो उसका शिशु बहुत ही ज्यादा सुरक्षित रहता है सावधानियां निम्नलिखित है जो नीचे दिए गए हैं

पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए (Pavitrta Ka Dhyan rakhen)

गर्भावस्था के दौरान पवित्रता बहुत ही ज्यादा मायने रखती है यदि आप अपने घर में तथा अपने को प्रतिदिन पवित्र एवं साफ सुथरा रखती हैं तो आपके घर में पल रहा शिशु बहुत ही अच्छा फील करता है तथा उसके विकास में और भी ज्यादा मदद होती है इसलिए आप हमेशा पवित्र एवं अपने को साफ सुंदर रखें जिसकी वजह से शिशु भी विकास कर सके साथ में इसके बारे में आध्यात्मिक बात भी जुड़ी हुई है पवित्रता से रहने वाली स्त्री का पुत्र बहुत ही ज्यादा वरिष्ठ एवं बुद्धिमान होता है ऐसा भगवान विष्णु द्वारा वरदान स्त्रियों को मिला है इसलिए आपने आज तक पता का बाकायदा ध्यान रखें

खान-पान पर ध्यान रखें (Khan Pan per Dhyan rakhen)

स्त्रियों का यह बहुत बड़ा समस्या है कि वह गर्भावस्था के दौरान खानपान पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से उनका गर्भ में पल रहा शिशु को बुरा प्रभाव पड़ता है जिसके पश्चात कुपोषण तथा नाना प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं तो इसके लिए स्त्रियों को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए खासकर हरी सब्जियां एवं फाइबर युक्त पदार्थ का सेवन करना चाहिए केमिकल युक्त पदार्थ को परहेज करना चाहिए

गर्भावस्था के दौरान शारीरिक सक्रियता पर ध्यान दें (garbhavastha ke dauran sharirik sakriyata per Dhyan den)

गर्भावस्था के दौरान भी बहुत सी स्त्रियां है जो शारीरिक सक्रियता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती या यूं कहें कि पहले जैसा काम करते रहते हैं कभी कोई सामान उठा लेते हैं तो कभी तोड़ने लगती है ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है यानी आप प्रतिदिन व्यायाम करती हैं तो वह अच्छा बात लेकिन भारी वजन उठाकर व्यायाम करना यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है और साथ में ऐसा व्यायाम कभी ना करें जो कि पेट पर पैसा डाले जैसे कि मैं और आसन योगासन शीर्षासन जैसे व्यायाम से बच कर रहना चाहिए नहीं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है

यौन किया ना करें (Yon Kriya na Karen)

गर्भावस्था में यौन क्रिया ना करें यादी आप करते हैं तो इसकी वजह से गर्भावस्था बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता है जिसकी वजह से बच्चे को अंदर दाम पड़ता है जिसकी वजह से गर्भ में शिशु की मृत्यु भी हो सकती है हालांकि इसमें स्तरीय का मन बिल्कुल भी नहीं होता है लेकिन पुरुष के जिद करने पर वह ऐसा करने के लिए तैयार होते हैं तो इससे मैं यह कहना चाहूंगा कि भाई लोग इसका भी बहुत ही ज्यादा सटीकता से ध्यान रखें नहीं तो आपको खतरा भी हो सकता है

मदिरापान ना करें (madirapan na Karen)

वैसे तो भारत में मदिरापान स्त्रियों में बहुत ही ज्यादा कम करने की प्रथा है लेकिन बहुत से ऐसे मॉडल स्त्रियां हैं जो कि मदिरापान नियम गुटखा का सेवन करती हैं या कोई भी नशा युक्त पदार्थ का सेवन करती हैं तो उनसे मैं यही कहना चाहूंगा कि आप गर्भावस्था के दौरान इन सब चीजों को तोड़ते हैं परित्याग कर दे नहीं तो आपकी गर्भ में पल रहे शिशु के ऊपर बहुत ही ज्यादा बुरा प्रभाव डाल सकता है जिसकी वजह से आपका हीरो कुपोषण एवं अन्य लोगों की वजह से ग्रसित हो सकता है और कई केस में यह भी पाया गया है कि शिशु की इसकी वजह से मृत्यु भी हो जाती है इसलिए आप गर्भावस्था के दौरान इन सब चीजों का परित्याग करें

निष्कर्ष: यहां पर गर्भ में लड़का किस साइड रहता है इसके बारे में जितना भी जानकारी दिया है उस सब जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों से तथा इंटरनेट के जरिए उपलब्ध कराया है इसलिए मैं आपको मैं कहना चाहूंगा कि आप कोई भी कदम उठाने से पहले डॉक्टर से परामर्श और चले और scotlive.com बिल्कुल भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है बस यह आपके जानने हेतु है सटीकता के लिए आप डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं

shiva9532

My name is rahul tiwari and I am the owner and author of this blog. I am a full time blogger. I have studied B.Sc in computer science.

Related Articles

Back to top button