हर्निया रोग का उपचार(hernia Rog Kya Hai? Karan Lakshan aur upchar)

आपने भी कहीं ना कहीं हर्निया रोग के बारे में जरूर सुना होगा या आप के आस पास पड़ोस में किसी न किसी को हर्निया रोग जरूर होगा अब हर्निया रोग होता है चाहत था इसके लक्षण कैसे होते हैं तो मैं बताना चाहूंगा कि सही खानपान ना होने की वजह से तथा सही वातावरण में नहीं रहने की वजह से कई बार हमारी मांस पेशियां डैमेज हो जाती है या कमजोर हो जाती हैं जिनके कारण वह मांस पेशियां उग्र भाग में होकर उत्तक से निकलकर त्वचा में टकराने लगती है
और वहीं पर एक हां गांठ का रूप ले लेती हैं और फिर आगे यह निकलती रहती है जिसकी वजह से पेट या कहीं पर गांठ जैसा आकृति का निकलने लगता है उसी को हर्निया रोग कहते हैं इसे ज्यादा खतरनाक तो नहीं माना जाता है लेकिन अगर इसका सही ढंग से उपचार न किया जाए तो इसमें ऑपरेशन करने की आवश्यकता होती है जो कि बहुत ही ज्यादा खर्च आता था बहुत ज्यादा तकलीफ भरा होता है चलिए हम हर्निया रोग के बारे में जानते हैं कि हर्निया रोग क्या है कारण क्या है लक्षण क्या है तथा इसका उपचार कैसे करें या सभी जानकारियां पढ़ने के पश्चात आपको प्राप्त हो जाएगा

हर्निया रोग के कारण (hernia Rog Ke Karan)
हर्निया रोग के क्या कारण है इसके बारे में हमें जानना चाहिए क्योंकि निवारण से पहले कारण पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यदि उन कारणों से आप बचते हैं तो बहुत ही आसानी के साथ है इससे निजात भी पा सकते हैं तो नीचे निम्नलिखित रुप में मैं कुछ कारण उपलब्ध करवा रहा हूं आप लिस्ट के माध्यम से जान सकते हैं कि इन वजहों से हर्निया रोग विकसित होता है
- उम्र बढ़ना
- चोट लगना
- गर्भवती होना
- मोटापा होना
- धूम्रपान करना
- वजन अधिक होना
- पुरानी खांसी होना
- पीसीओडी होना
- आनुवंशिक कारण
- पुरानी कब्ज होना
हर्निया रोग के लक्षण के बारे में ऊपर आपको लिस्ट के माध्यम से जानकारी दिया गया है आप ऊपर लिस्ट के माध्यम से जान सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि हर्निया रोग कोई व्यक्ति विशेष के ऊपर यह बीमारी नहीं आकर्षित होता है बल्कि कुछ कारणों की वजह से होता है जैसा कि आप ऊपर नेता रहेंगे ज्यादा मोटापा होना या ज्यादा धूम्रपान करना पुरानी खांसी होना अनुवांशिक कारण ही इसमें शामिल है तो यह कुछ कारणों की वजह से आपको हर्निया रोग हो सकता है नीचे हर्निया रोग के उपचार के बारे में संपूर्ण बात करेंगे तो चलिए नीचे उसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त करते हैं
हर्निया रोग के लक्षण (hernia Rog Ke Lakshan)
सभी रोग का एक लक्षण होता है जैसे कि अगर सर्दी बुखार होता है तो शरीर कमजोर होने लगता है तथा भूख कम लगने लगती है उसी प्रकार हर्निया रोग के भी कुछ लक्षण है जैसे आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको हर्निया रोग है वैसे तो हर्निया रोग बहुत कम लोगों की होता है लेकिन यह बहुत ही ज्यादा दुखदायक है हालांकि इससे जानलेवा बीमारी में नहीं शामिल किया गया है लेकिन अगर इसका टाइम पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है तो चलिए हम हर्निया रोग के लक्षण के बारे में जानते हैं जिन्हें आप बहुत ही आसानी के साथ समझ पाएंगे एवं उसके उपयुक्त हिसाब से जब आप उपचार करोगे तो उसमें आपको बहुत ही ज्यादा राहत होगा लक्षण निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं
- प्रभावित हिस्सा उभरा हुआ दिखाई पड़ना
- प्रभावित हिस्से को छूने पर हल्का दर्द होना
- शरीर में भारीपन महसूस होना
- देर तक खड़े रहने में परेशानी होना
- मल-मूत्र त्याग करते समय कठिनाई होना
- त्वचा के अंदर कुछ फुला-फुला महसूस करना
- शरीर के किसी हिस्से से चर्बी का बाहर निकलना
- ज्यादा देर खड़े रहने पर भी पेट में दर्द होना
- ज्यादा ठंडी होने पर भी पेट में हल्का हल्का दर्द होना
तू पर आपको कुछ हर्निया रोग के लक्षण के बारे में जानकारी दिया गया है हालांकि हर्निया रोग के मुख्य लक्षण के रूप में पेट का दर्द माना जाता है उठते बैठते लेटते हंसते भोजन करते वक्त सैनी हर वक्त पेट में हल्का हल्का दर्द बना रहता है और क्षतिग्रस्त स्थान में हल्का उभार महसूस होता है तो यह हर्निया के लक्षण माने जाते हैं इन पर आपको तुरंत upchar karne ki avashyakta hai नहीं तो यह आगे चलकर खतरनाक भी साबित हो सकते हैं
हर्निया रोग का उपचार (hernia Rog ka upchar)
हर्निया रोग के उपचार के बारे में हम यहां पर बात करने वाले हैं जी हां दोस्तों आपके जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि हर्निया रोग के तीन प्रकार के उपचार मौजूद है और यह तीन स्टेज में भी हर्निया रोग पाया जाता है यह आपको हल्का हर्निया रोग हुआ है या आपको हल्का दर्द महसूस हो रहा है तो उसी समय यदि आप टेबलेट ले लेते हैं तो उससे आपको राहत मिल सकता है लेकिन यही रोग जब आगे चलकर बड़ा हो जाता है तो आपको अल्ट्रासाउंड m.r.i. सीटी स्कैन जैसे जांच के बाद गुजारा जाता है उसके बाद या तो फिर टेबलेट दिया जाता है इसका सर्जरी किया जाता है नीचे इसके तीन विभिन्न प्रकार के उपचार मौजूद है आप पहले डॉक्टर से संपर्क कर ले उसके पश्चात इसके ऊपर अगर उपचार करेंगे तो आप बहुत ही जल्दी हर्निया रोग में लाभ प्राप्त कर पाएंगे
- अपनी दिनचर्या में बदलाव करें
- टेबलेट से आराम
- सर्जरी
हर्निया रोग से निजात पाने के लिए ऊपर आपको तीन प्रकार के उपचार बताए गए हैं यदि आपको हल्का हर्निया है यानी हल्का पेट दर्द हो रहा है और क्षतिग्रस्त स्थान पर हल्का उभरा हुआ दिखाई दे रहा है तो उसमें आप अपनी दिनचर्या को बदलकर जैसे की साग सब्जी अधिक सेवन करना तथा उसका अच्छे से ध्यान रखना सिकाई करना जैसे अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करेंगे तो यह जल्दी आराम होगा दूसरा स्टेज है कि टेबलेट जी हां दोस्तों आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं और टेबलेट लेकर उपयोग कीजिए इससे भी आपको आराम मिल जाएगा और यदि आपका हर्निया बहुत ही ज्यादा हो गया है तो आप सर्जरी के माध्यम से राहत पा सकते हैं उसके लिए आपको अल्ट्रासाउंड m.r.i. सीटी स्कैन जैसे जांच से गुजरना पड़ेगा उसके बाद आपको दवाई दिया जाएगा तथा आप की सर्जरी किया जाएगा आप उसके बाद ही हर्निया रोग में राहत पा सकेंगे
बिना ऑपरेशन हर्निया का इलाज (Bina operation hernia ka ilaj0
बिना ऑपरेशन के हर्निया रोग का इलाज संभव है यह सबके मन में क्वेश्चन है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यदि आपको हर्निया रोग ज्यादा हो गया है तो यह संभव बिल्कुल भी नहीं है लेकिन अब इस क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा बदलाव हो गया है रोबोटिक प्रणाली द्वारा भी हर्निया का इलाज किया जाता है इसका ऑपरेशन किया जाता है जिसके करने से आपको बिल्कुल भी दर्द महसूस नहीं होता तथा इसमें आप बहुत ही जल्दी राहत पाते हैं तो आप यह बात समझ लीजिए कि यदि आपको ज्यादा मात्रा में हर्निया हो गया है या ज्यादा दिन से हर्निया है तो आपको ऑपरेशन करवाना ही पड़ेगा इसके बिना इसका इलाज संभव नहीं है
हर्निया का सही इलाज क्या है? (hernia ka Sahi Ilaaj kya hai)
हर्निया का सही इलाज क्या है इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है तो मैं बताना चाहूंगा कि हर्निया का सही इलाज सर्जरी ही है लेकिन इसमें भी सर्जरी दो प्रकार की होती है एक होती है ओपन सर्जरी ओपन सर्जरी में मरीज के ऊपरी भाग को यानी पेट में ऊपरी भाग को काटकर इसे टांके से रोक लिया जाता है बाद में इसे दवाई से सही किया जाता है तो ऐसे में मरीज को 6 महीने तक आराम करने की आवश्यकता होती है 6 महीने बाद मरीज एकदम स्वस्थ हो जाता है लेकिन वहीं पर दूसरी सर्जरी होती है जिसका नाम है लेप्रोस्कोपिक सर्जरी इस सर्जरी में मरीज के अंदरूनी भाग को सही किया जाता है जहां पर मरीज के अंदरूनी अंग को अच्छे ढंग से अग्रेषित किया जाता है तो ऐसे में मरीज को 6 महीने तक उठने बैठने में भी बहुत ही ज्यादा तकलीफ होता है जिसकी वजह से कम से कम साल भर लग जाता है उसे सही होने में तो हर्निया का सफल इलाज केवल ऑपरेशन ही है इसलिए इससे बिल्कुल भी ताकत राय नहीं तो या आगे चलकर और भी ज्यादा खतरनाक तथा जानलेवा भी हो सकता है
अंडकोष में हर्निया का इलाज (andkosh Mein hernia ka ilaaj)
किसी को अंडकोष में भी हर्निया रोग हो जाता है जिसकी वजह से मैं किसी से कभी नहीं पाते और उन्हें बहुत ही ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ती है तो ऐसे में उनका क्वेश्चन है क्या क्या कार्य अंडकोष में हर्निया रोग का इलाज कैसे किया जाता मैं बताना चाहूंगा कि इसको आपको बहुत पहले ध्यान देना यदि आपको हर्निया रोग का शुरुआत हो रहा है और आप इन लक्षणों से पकड़ लेते हैं जो आप लोगों पर बताया गया है तो ऐसे में आप टेबलेट से भी इसमें आराम पा सकते हैं नहीं तो आप को ओपन या फिर लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन करवाने की आवश्यकता होती है जिसमें आपको बहुत दर्द था बहुत टाइम लग जाता है तो ऐसे में आप समझदार यही दिखाएं कि आपको पहले पता हो जाना चाहिए नहीं तो आपको ऑपरेशन करवाने के बाद ही अंडकोष में हर्निया रोग से छुटकारा मिलेगा
निष्कर्ष:
हर्निया रोग के बारे में यहां पूरी जानकारी बताई गई है मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह जानकारी मैंने निजी अनुभव तथा इंटरनेट से प्राप्त हुई हुई जानकारियों से मैंने बताया है यदि इसमें कोई कमी है तो मैं उसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्कुल भी नहीं लेता हूं और यदि आप डॉक्टर से परामर्श के बगैर इसको करते हैं तो उसकी मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है कोई भी काम करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए लिखा गया है या किसी भी रोग का संपूर्ण इलाज बिल्कुल भी नहीं है इसलिए इसके अनुसार आप अपना इलाज बिल्कुल भी ना करें और मैं आपको क्लियर कर देना चाहता हूं कि हर्निया रोग का सफल इलाज सर्जरी ही है इसलिए यदि आपको हर्निया हो गया है तो आप सर्जरी करवाकर से राहत पा सकते हैं तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आजकल बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद है तथा प्रतिदिन ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो कृपया करके आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और यदि इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई स्पेलिंग मिस्टेक है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम उसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे