helth

होम्योपैथी में पित्त की थैली में पथरी का इलाज (homeopathy Mein Pitt ki thaili mein Pathri ka ilaaj)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर दोस्तों आज हम यहां पर बात करने वाले हैं होम्योपैथी में पित्त की थैली में पथरी का इलाज कैसे हो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि लीवर के ठीक नीचे पित्ताशय होता है पित्ताशय से निरंतर पितरस निकलते रहता है और वही कुछ कारणों की वजह से क्रिस्टल जैसे पदार्थों का रूप ले लेता है जिसकी वजह से पित्त की थैली में पथरी हो जाता है और इसके साथ ही पेट में जलन उलझन तथा बहुत ही ज्यादा असहनीय दर्द भी होता है तो ऐसे में इसके तीन चरण में इलाज किए जाते हैं पहला सर्जरी है और आयुर्वेदिक है तथा तीसरा होम्योपैथी तो ऐसे में बहुत से साथियों का यह जानना है कि क्या होम्योपैथी में हम पित्त की थैली में पथरी का संपूर्ण इलाज पा सकते हैं कि हमको ऑपरेशन करवाने की आवश्यकता होगी

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यदि पथरी ज्यादा दिन से है तथा इसका विस्तार बहुत ही ज्यादा हो गया है तथा असहनीय दर्द हो गया है तो इसका सफल इलाज सर्जरी को ही माना जाता है हालांकि कुछ मामलों में खानपान के सुधार में तथा होम्योपैथी में भी इसका अच्छे से इलाज किया जाता है तो आज चलिए हम सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से बताने वाले और हमें विश्वास है कि यदि आपको पथरी हो गया है तो यदि आप इन बताएंगे नियमों का पालन करते हैं तथा इस लेख को पढ़ लेते हैं तो आपको पित्त की पथरी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगा

पित्त की थैली में से पथरी कैसे निकल सकती है? (Pitt ki thaili mein se Pathri Kaise nikal sakti hai)

पित्त की थैली में पथरी कैसे निकल सकती है तो इसके निकालने के 3 उपाय या यूं कहें कि 3 तरीके ऐसे हैं जिनके द्वारा से पित्त की पथरी का इलाज किया जाता है या उनसे राहत पाया जाता है तो सबसे पहला है सर्जरी जी हां दोस्तों इस सर्जरी में बहुत सारे वजह से लोग नहीं करवाते हैं फिर भी पित्त की थैली के पथरी का सफल इलाज सर्जरी को ही माना जाता है दूसरा है होम्योपैथी और तीसरा है आयुर्वेदिक इन तीनों चार के माध्यम से ही पित्त की थैली में पथरी से राहत पाया जा सकता है तो चलिए हम तीनों के बारे में सब कुछ जानकारी से बात करेंगे और जानेंगे कि किस प्रकार और किस स्टेज में हमें क्या-क्या ट्रीटमेंट करनी पड़ती है तो चलिए नीचे हम इसके संपूर्ण इलाज के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको बताते हैं

सर्जरी में पित्त की पथरी का इलाज (surgery Mein Pitt ki Pathri ka ilaaj)

लोगों का ऐसा मानना है तथा विशेषज्ञ कहते हैं कि अभी तक ऐसी कोई दवाई नहीं बनी जो कि बिना सर्जरी के पित्त की पथरी का उपचार किया जा सके लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब इसका सर्जरी किया जाता है तो पेट मैं ऑपरेशन करके पित्त थैली को निकाल दिया जाता है यही वह वजह है जिसकी वजह से लोग सर्जरी के द्वारा पित्त के थैली में पथरी का इलाज करवाने से कतराते हैं क्योंकि पित्त थैली निकल जाने के बाद उन्हें जीवन भर बहुत ही ज्यादा कष्टों का सामना करना पड़ता है

होम्योपैथिक में पित्त की पथरी का इलाज (homeopathic Mein Pitt ki Pathri ka ilaaj)

कोलेस्ट्रोल की समस्त समस्याओं को होम्योपैथिक तरीकों से ठीक किया जाता है इसी के आधार पर होम्योपैथिक विधि को भी पित्त की पथरी का सफल इलाज माना जाता है होम्योपैथिक विधि में मरीज को दवाई टेबलेट तथा अन्य कुछ चूर्ण के सेवन से ही तथा कुछ लाइफस्टाइल के बदलाव से ही पित्त की पथरी में राहत दिलाया जाता है तथा होम्योपैथिक द्वारा इलाज करने के द्वारा पित्त की पथरी का संपूर्ण इलाज हो जाता है तथा पूर्णतया मरीज स्वस्थ भी हो जाता है लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि यदि पित्त की थैली में 5 एमएम का पथरी है तो ही इसका होम्योपैथिक तरीकों से इलाज कर पाना संभव है अगर वहीं पर 7:00 से 8:00 या 10:00 a.m. का पथरी पाया जाता है तो इसमें ऑपरेशन कराना आवश्यक हो जाता है तो इसलिए आप पहले से ही ध्यान देकर जब आपका पथरी छोटा रहता है या 5 एमएम का रहता है उसी समय यदि आप ध्यान दे देते हैं और होम्योपैथिक तरीके से इलाज करते हैं तो इसमें आप पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे और पूरी तरह से इसमें आपको राहत मिलेगा आपको ऑपरेशन करवाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी

पित्त की थैली में पथरी का आयुर्वेदिक इलाज (Pitt ki thaili mein Pathri ka ayurvedic Ilaaj)

पित्त की थैली में पथरी का आयुर्वेदिक पद्धति से कैसे इलाज के लिए तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि बहुत समय पहले या किसी समय में आयुर्वेदिक को बहुत ही ज्यादा बढ़िया तरीके से एक सफल इलाज माना जाता था जिसमें सुश्रुत एवं चरक जैसे महान वैद्य पैदा हुए और जिन्होंने सर्जरी एवं प्लास्टिक सर्जरी जैसे अद्भुत तथ्यों को खोजा है लेकिन अब इसकी धीरे-धीरे पढ़ाई कम होती गई और लोगों के बीच में यह भ्रमित होती गई है इसीलिए आयुर्वेदिक तरीकों से ही एवं जड़ी बूटियों के द्वारा पित्त की थैली में पथरी का इलाज कर पाना अभी तक बिल्कुल भी संभव नहीं है

या इसके प्रमाणित दावे प्राप्त नहीं है इसलिए आपसे यही मैं कहना चाहूंगा कि कृपया करके आयुर्वेदिक के चक्कर में ना पड़ें अगर इसमें आप टाइम वेस्ट करते हैं तो आपका यह रोग और भी ज्यादा बढ़ सकता है हालांकि इससे भी बहुत लोगों को आराम भी होता है लेकिन इसके प्रमाणित आवे बिल्कुल भी नहीं किए गए हैं तो इससे आप समझ सकते हैं कि आगे हमें क्या करना है क्योंकि आयुर्वेदिक एक महान इतिहास है तथा आयुर्वेदिक एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य पद्धति है जिसमें बहुत से लोगों ने बहुत खोज किया था लेकिन धीरे-धीरे इसकी शिक्षा मलिन होती गई और अब इसमें कोई भी विश्वास नहीं करता है सीधे होम्योपैथिक एलोपैथिक दवाओं का उपयोग करता है जिसकी वजह से उन्हें मिलता है तो उन्हीं तरीकों का उपयोग कर सकते हैं

पित्त की थैली में पथरी का इलाज होम्योपैथिक में कैसे किया जाता है (Pitt ki thaili mein Pathri ka ilaaj homeopathic Mein kaise kiya jata hai)

जैसा कि मैंने ऊपर ही बताया है कि होम्योपैथिक पद्धति द्वारा तभी मरीज का इलाज किया जाता है जब डॉक्टर को जांच करने के पश्चात पता चलता है कि इस रोगी का रोग दवाई देने से ही ठीक हो जाता है तो नीचे कुछ निम्नलिखित बातें दिए गए हैं जिनके माध्यम से ही आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक तरीकों से ही पित्त की पथरी का इलाज किया जाता है नीचे तरीके निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं

  • सबसे पहले डॉक्टर आपकी पित्त के थैली की जांच करता है
  • जांच करने के पश्चात यदि आपके पथरी का साइज 10 एमएम से कम है या 5 एमएम तक है तभी आपको होम्योपैथिक तरीकों से इलाज किया जाएगा
  • जांच करने के बाद डॉक्टर आपको कुछ दवाई देता है जो कि दर्द में राहत भी मिलता है और उसी टेबलेट से लगभग ठीक होने लगता है
  • होम्योपैथिक तरीकों द्वारा संपूर्ण इलाज पित्त की पथरी का नहीं हो सकता है इसलिए कुछ लाइफस्टाइल में बदलाव भी करने को बोलता है और यह बदलाव तब तक आप को फॉलो करना पड़ता है जब तक डॉक्टर आपको ना कहे कि आप ऐसा करें
  • होम्योपैथिक की दवाई आपको डाइट प्लान के अनुसार 6 महीने से लगभग 1 साल तक भी प्रत्येक दिन नियमानुसार लेना पड़ सकता है
  • तो ऊपर कुछ एक कारण दिए गए हैं और कुछ जानकारी दिया गया है जिन के माध्यम से डॉक्टर आपको होम्योपैथिक तरीके से पित्त की पथरी का इलाज करता है

पित्त की थैली की पथरी बिना ऑपरेशन के कैसे निकाले? (Pitt ki thaili ki Pathri Bina operation ke Kaise nikale)

जैसा कि सभी लोगों को पता है कि पित्त की थैली में पथरी का होना एक बहुत ही ज्यादा भयानक रोग है लेकिन इसका ऑपरेशन करके ही इलाज किया जाता है तो ऐसे में बहुत से लोगों का क्वेश्चन है कि आखिरकार बिना ऑपरेशन के क्या पित्त की पथरी का इलाज हो सकता है तो मैं बताना चाहूंगा कि गुड़गांव वरिष्ठ सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश का कहना है कि यदि आप के पित्ताशय में 5 एमएम का पथरी पाया जाता है तो यह बहुत ही आसानी के साथ ठीक किया जा सकता इसके लिए आपको सोडा पानी तथा बीयर एवं खूब पानी का प्रयोग करना चाहिए जिसकी वजह से यह धीरे-धीरे गर्ल जाता हैऔर सही हो जाता है लेकिन अगर इसकी साइज 6 एमएम या इससे ऊपर होता है तो इसमें ऑपरेशन करवाना अनिवार्य हो जाता है हालांकि डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अगर यह दो टुकड़ों में विभाजित हो जाता है तो यह सभी इलाज बिना ऑपरेशन के संभव हो सकता है

पथरी ऑपरेशन के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए? (Pathri operation Ke Kitne din bad sambandh banana chahie)

शादीशुदा जिंदगी वाले लोग यह सोच रहे हैं कि आखिरकार जैसे पथरी का ऑपरेशन हो गया है तो इसके कितने दिन बाद हम संबंध है यानी यौन क्रिया कर सकते हैं तो इसके लिए मैं कहना चाहूंगा कि जब तक डॉक्टर ना कहे तब तक आप ऐसा कुछ भी ना करें हालांकि डॉक्टर भी बता देते हैं कि लगभग 2 से 3 सप्ताह तक आपको ऑपरेशन के बाद रुक जाना चाहिए उसके बाद आप लगभग 2 महीने के पश्चात आप संबंध बना सकते हैं इसमें कोई भी खतरा नहीं रहेगा हालांकि अगर कहीं पर दर्द महसूस होता है तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें जब आपका यह संपूर्ण रूप से ठीक हो जाता है तभी आप ऐसे क्रीडा में संलग्न हो हालांकि इससे पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले सकते हैं

पित्त की थैली का ऑपरेशन का खर्च (Pitt ki thaili ka operation kharch)

पित्त की थैली का ऑपरेशन यदि आप करवाते हैं तो बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर कितना रुपया खर्च आ सकता है क्योंकि वह लोग उस प्रकार से अपना हिसाब बना कर वहां पर अस्पताल में जा सके तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर कुल खर्चा जोड़ लिया जाए तो लगभग 45 से ₹55000 तक आप को चार्ज करने पड़ सकते हैं हालांकि इसमें रूम खर्चा तथा आपके खाने पीने का डॉक्टर की फीस सभी सम्मिलित है अगर अलग से कोई समस्या है तो उसके दवाई का खर्चा आपको अलग से देना पड़ सकता है लेकिन एक मोटा आंकड़ा को जोड़ा जाए तो आपको ₹55000 में आराम से पित्त की पथरी का ऑपरेशन संभव हो जाएगा और आप पहले की तरह बहुत ही ज्यादा स्वस्थ एवं मस्त हो जाएंगे

पित्त की थैली में स्टोन का ऑपरेशन video (Pitt ki thaili mein stone ka operation video)

निष्कर्ष:

पूरा पोस्ट पढ़ने के पश्चात हमें यह पता चलता है कि आखिरकार पित्त की थैली का रोड कितना ज्यादा भयानक तथा कितना ज्यादा खतरनाक है लेकिन मैंने यहां पर इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दिया गया है मैं बताना चाहूंगा कि यह जानकारी मैंने अपने जानकारी के अनुसार तथा कुछ इंटरनेट से प्राप्त की हुई जानकारियों के अनुसार उपलब्ध करवाया है तो मैं यही कहूंगा कि यदि आपको ज्यादा प्रभावित कर रहा है पथरी तो आप इसका सर्जरी करवा सकते हैं सर्जरी हिस का सफल इलाज है तो दोस्तों मैं यह कामना करूंगा कि आप अपनी इस गंभीर विराम बीमारी में राहत पा सके तथा अपने जीवन को पूर्णतया पहले की तरह जी सके तो मैं यही भगवान से कामना करूंगा कि आपके जीवन को स्वस्थ रखे मस्त रखे एवं जीवन को इंजॉय में रखें तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं कोई अगली आर्टिकल में कोई विशेष जानकारी के साथ अब तक के लिए धन्यवाद

shiva9532

My name is rahul tiwari and I am the owner and author of this blog. I am a full time blogger. I have studied B.Sc in computer science.

Related Articles

Back to top button