Festival

Makar Sankranti 2023-quotes, wishes and WhatsApp status in Hindi

भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है क्योंकि भारत में लगभग सभी महीनों में कोई ना कोई छोटा या बड़ा त्यौहार होता रहता है आज हम 2023 के पहले त्यौहार जो कि 14 जनवरी को आने वाला है और यह त्यौहार सभी भारतीय लोगों के मन में प्रसन्नता और नए साल मैं एक अच्छे जीवन और विकासशील जीवन जीने के लिए प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा देता है मकर संक्रांति का त्यौहार 2023 में 14 जनवरी को पड़ रहा है जोकि प्रत्येक वर्ष यह त्यौहार 14 जनवरी या 15 जनवरी को पड़ सकता है इस त्यौहार के दिन प्रत्येक हिंदू धर्म मानने वाले व्यक्ति को गंगा स्नान जरूर करना चाहिए तथा उसके पश्चात अपने शरीर के वजन कितना अनाज दान करना चाहिए और साथ ही में वस्त्र दान कपड़ा दान तथा सोना दान भी सम्मिलित करना चाहिए ऐसा करने से जीवन की समस्त बाधाएं तथा समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं मकर संक्रांति 2023 में एक नई खुशियां लेकर आई है अतः मकर संक्रांति के दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने दोस्तों अपने फैमिली को विश करना चाहता है अतः आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से शायरी तथा व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से बड़ी आसानी से व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से विश कर सकते हैं और इस शायरी और विश से आपको काफी रिस्पांस भी मिलने वाला है क्योंकि हमने बहुत ही खोजबीन करके यह शायरी बनाई है और आपको यह शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए

Makar Sankranti quotes 2023 in hindi

तिल और शकरकंदी की होगी बौछार|

खुशियां लाई है मकर संक्रांति का त्यौहार||

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन में बड़े मिठास और रिश्तो में बड़े प्यार|

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार||

happy makersankranti

मिला दो गुण में तिल|

पतंग के साथ उड़ जाने दो अपना दिल||

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

चाय पिया जाता है नमकीन के साथ|

खिचड़ी खाया जाता है चोखा के साथ||

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

नए साल का पहला त्यौहार है मकर संक्रांति

इसका इंतजार बना हुआ है दिन और रात्रि

हैप्पी संक्रांति

पतंग से ऊंची हो आपकी उड़ान|

हमारे दिल में है आपके लिए ही अरमान||

हैप्पी मकर संक्रांति

रिश्तो में आए गुड़ जैसी मिठास|

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार||

हैप्पी मकर संक्रांति

नए साल का पहला त्यौहार|

लाएगा आपके जीवन में खुशियों की बौछार|

जिसका नाम है मकर संक्रांति का त्यौहार||

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

हर पतंग को पता है कि उसे कचरे में जाना है

लेकिन उसके पहले से आसमान छू कर दिखाना है

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

हर दिन और हर पल सुख और शांति हो|

इस प्रकार से साल का पहला त्यौहार मकर संक्रांति हो|

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

सच्ची बोली मीठी जुबान|

यही है मकर संक्रांति त्योहार का पैगाम||

हैप्पी मकर संक्रांति चोखा

पल-पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटे से सामना|

हर दिन आपकी खुशियों से भरी रहे यही है इस त्यौहार पर शुभकामना||

हैप्पी मकर संक्रांति

खिचड़ी खाएंगे चोखा के साथ|

पतंग उड़ाएंगे दोस्तों के साथ||

हैप्पी मकर संक्रांति

पतंग से ऊंची तुम्हारी उड़ान होगी|

इस जहां में तुम्हारे लिए मंजिलें तमाम होगी||

कटनी ना देना अपने पतंग की डोर|

क्योंकि तुम्हारे ही हाथों में मेरी जान होगी||

हैप्पी मकर संक्रांति

दिल के अरमान है जीवन के पतंग उड़ाने की|

इसलिए उम्मीद है आप से जीवनसाथी रूपी डोर बन जाने की||

हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti wishes and WhatsApp status 2023 in Hindi

हम नेहा पर आपको मकर संक्रांति के कुछ व्हाट्सएप स्टेटस प्रदान की है जो कि आप लोग अपने फ्रेंड्स को व्हाट्सएप के जरिए विश कर सकते हैं और इंजॉय ले सकते हैं मकर संक्रांति एक 2023 का पावन पर्व है जो कि मकर संक्रांति के दिन आप लोग दान जरूर करें

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आप सभी लोगों को हमारी तरफ से हार्दिक धन्यवाद और आप लोग भगवान दिनकर के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने की परिवर्तन को समझें जो कि आप अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के साथ सामंजस्य जरूर स्थापित करें

कहा जाता है कि मानव जीवन के साथ सिर्फ उसका दिया हुआ दान और धर्म ही साथ जाता है अन्य कुछ भी उसके साथ नहीं जाता है इसलिए मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आप लोगों को गंगा स्नान जरूर करना चाहिए तथा गंगा स्नान के पश्चात दान अवश्य करें

2023 का पहला त्यौहार मकर संक्रांति जो कि 14 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा अतः इसका तमाम लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन तिल के लड्डू शकरकंदी तथा गचक जैसे अच्छे-अच्छे पकवान खाने को मिलते हैं आप लोग भी मकर संक्रांति के दिन यह सब जरूर खाएं और ठंड के मौसम का आनंद लें

मकर संक्रांति क्यों अधिकतर जगहों पर खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है अतः इस दिन खिचड़ी और चौका जो कि आलू को उबालकर भी बनाया जाता है तथा आलू की सब्जी भी बनाई जाती है इसके अलावा खिचड़ी में अदरक और चावल में थोड़ी दाल भी डाली जाती है जो की खिचड़ी खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है

अनेक स्थानों पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उनके तथा तिल के लड्डू बनाए जाते हैं और यह सब खाने के पश्चात प्रत्येक लोग पतंग उड़ाने के लिए घर से बाहर जाते हैं इस दिन बाजार में पतंग की बिक्री बहुत ही ज्यादा होती है अतः आप को भी इस दिन पतंग जरूर उड़ाना चाहिए

मकर संक्रांति क्यों मनाया जाता है

अनेक लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है कि आखिर मकर संक्रांति का त्यौहार किस लिए मनाया जाता है और इस त्यौहार का मुख्य लक्ष्य क्या होता है और क्या-क्या मकर संक्रांति के दिन करना चाहिए तो हम आपको बताना चाहते हैं कि मकर संक्रांति साल का पहला त्यौहार होता है जो कि नववर्ष के पश्चात 14 जनवरी 2023 को आने वाला है यह प्रतिवर्ष 14 या 15 तारीख को ही मनाया जाता है क्योंकि इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है तमाम स्थानों पर इसे खिचड़ी भी कहा जाता है और तमाम जगहों पर अधिकतर पंजाब में इसे लोहरी के नाम से भी जानते हैं अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह के अंदाज में इस त्यौहार को मनाया जाता है लेकिन हम यहां पर आपको मकर संक्रांति के मुख्य लक्ष्य के बारे में बताने वाला हूं जब भगवान दिनकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इस दिन काफी पवित्र दिन होता है और इस दिन को गंगा स्नान जरूर करना चाहिए था गंगा स्नान करने के पश्चात दान अवश्य देना चाहिए क्योंकि कहा जाता है कि सही समय पर दिया हुआ दान आपको बेहतर डी नदी से पार उतरने का रास्ता दिखाता है मकर संक्रांति बहुत ही पवित्र और पुणे का दिन है इस मकर संक्रांति को आप लोगों को अपने दोस्तों तथा अपने परिवार के साथ जरूर मनाना चाहिए और इंजॉय लेना चाहिए धन्यवाद

shiva9532

My name is rahul tiwari and I am the owner and author of this blog. I am a full time blogger. I have studied B.Sc in computer science.
Back to top button