Education

संयुक्त परिवार और एकाकी परिवार में अंतर (sanyukt parivar aur ekaki parivar me anter)

परिवार family समाज में प्रचलित वह व्यवस्था है जहां पर व्यक्ति का जन्म होता है और जन्म से लेकर मृत्यु तक वह परिवार के साथ अपना जीवन व्यतीत करता है अतः हमारे इस पोस्ट में आप लोगों ने संयुक्त परिवार joint family और एकल परिवार single family के बारे में सभी जानकारी को प्राप्त किया है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि संयुक्त परिवार और एकाकी परिवार में क्या-क्या अंतर पाए जाते हैं ? differentce of joint family and single family.? क्योंकि परिवार मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं जिसमें से पहला संयुक्त परिवार और दूसरा एकाकी परिवार कहा जाता है अतः दोनों में क्या-क्या अंतर पाए जाते हैं इन अंतर को हम यहां पर स्पष्ट करने वाले हैं

1-संयुक्त परिवार (joint family)

ऐसा परिवार जहां पर लगभग 5 से लेकर 25 तक सदस्यों की संख्या होती है तथा वे सभी सदस्य एक ही रसोई में बना हुआ भोजन ग्रहण करते हैं और एक ही छत के नीचे सोते हैं तथा जहां पर वह कार्य करते हैं वहां पर सभी सदस्यों की भागीदारी होती है और एक दूसरे से रक्त संबंधित होते हैं तथा उनका सामान्य जीवन यापन होता है सामान्य खानपान होता है जिसे संयुक्त परिवार कहा जाता है संयुक्त परिवार प्राचीन काल में काफी ज्यादा प्रभावी रहा है तथा समाज को संगठित बनाने में इसका काफी योगदान रहा है लेकिन संयुक्त परिवार में कुछ बुराइयों के कारण यह धीरे-धीरे एकाकी परिवार में विभक्त होने लगा

2-एकाकी परिवार (single family)

जब संयुक्त परिवार टूटकर एकाकी परिवार में विभक्त होने लगा तो वह छोटे-छोटे टुकड़ों में बट गया जिसमें प्रत्येक परिवार में लगभग 2 से लेकर 5 सदस्यों की संख्या होती है जिसमें सिर्फ पति पत्नी और उनके बच्चे शामिल किए जाते हैं यह परिवार का आकार बहुत छोटा होता है तथा अपना जीवन यापन चलाने के लिए पति पत्नी दोनों ही जिम्मेदार होते हैं और अपना घर संचालित करने के लिए तथा अपना जीवन स्तर सुधारने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं ऐसे परिवार को एकाकी परिवार कहा जाता है

संयुक्त परिवार और एकाकी परिवार में अंतर (differentce of joint family and single family)

  1. संयुक्त परिवार मैं बूढ़े बुजुर्गों के द्वारा रीति-रिवाज तथा संस्कारों का हस्तांतरण होता रहता है जबकि एकल परिवार में यह बिल्कुल भी नहीं हो पाता है
  2. संयुक्त परिवार में सदस्यों की संख्या ज्यादा होती है जो कि लगभग 5 से 25 सदस्य तक हो सकते हैं जबकि एकल परिवार में 2 से लेकर 5 सदस्य तक ही सीमित होते हैं
  3. संयुक्त परिवार में सामूहिक विकास तथा सामूहिक लाभ पर जोर दिया जाता है जबकि एकल परिवार में व्यक्तिगत विकास तथा व्यक्तिगत लाभ पर जोर दिया जाता है
  4. संयुक्त परिवार में श्रम विभाजन पाया जाता है जिसके कारण किसी कार्य को बड़ी आसानी से किया जा सकता है एकल परिवार में किसी भी कार्य करने के लिए काफी परेशानी होती है क्योंकि इसमें घर का मुखिया पति ही होता है जो कि घर को संचालित करने के लिए कार्य करता है
  5. संयुक्त परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती रहती है वहीं पर एकल परिवार में लड़ाई झगड़े बहुत कम मात्रा में दिखाई देते हैं
  6. संयुक्त परिवार में व्यक्तित्व का विकास नहीं हो पाता है जबकि एकल परिवार में व्यक्तित्व के विकास पर काफी बल दिया गया है
  7. संयुक्त परिवार में बीमारी के समय सभी व्यक्तियों का सहारा मिल जाने के कारण किसी भी कार्य में रुकावट नहीं होती है जबकि एकल परिवार में यदि घर का मुखिया बीमार हो जाता है तो घर का संचालन में काफी परेशानी होती है
  8. संयुक्त परिवार में ईर्ष्या द्वेष की भावना पाई जाती है जबकि एकल परिवार में एकता की भावना पाई जाती है
  9. संयुक्त परिवार के द्वारा समाज नियंत्रित रहता है जबकि एकल परिवार के द्वारा सामाजिक विघटन उत्पन्न होता है
  10. संयुक्त परिवार में बूढ़े बुजुर्ग तथा बच्चों का पालन पोषण बड़ी आसानी से हो जाता है वहीं पर एकल परिवार में बूढ़े बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बूढ़े बुजुर्गों को वृद्ध आश्रम में अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है

निष्कर्ष (conclusion)

संपूर्ण पोस्ट पढ़ने के पश्चात हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि संयुक्त परिवार और एकल परिवार समाज के अलग-अलग रूप है जिसमें अनेक प्रकार के अंतर पाए गए हैं जो कि आप लोग यहां पर देख पा रहे होंगे कि संयुक्त परिवार का आकार काफी बड़ा होता है जिनका एक सामान्य मकान सामान्य भोजन और बच्चों के पढ़ने लिखने की सामान्य स्कूल व्यवस्था होती है जबकि एकाकी परिवार में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इस परिवार में आवश्यकता अनुसार व्यक्तिगत विकास पर जोर दिया जाता है और ऐसी स्थिति में व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होती है इत्यादि तमाम अंतर संयुक्त परिवार और एकल परिवार में पाए जाते हैं

shiva9532

My name is rahul tiwari and I am the owner and author of this blog. I am a full time blogger. I have studied B.Sc in computer science.

Related Articles

Back to top button