शिक्षा और ज्ञान में अंतर (siksha aur gyan me anter)

शिक्षा और ज्ञान (education & knowdge ) एक ही तराजू के 2 पलड़े हैं जिसमें काफी समानता भी पाई जाती है लेकिन इन समानता ओं के बावजूद भी इन में काफी अंतर (defrence) भी पाए जाते हैं जो कि कभी-कभी व्यक्तियों को confuse या भ्रमित भी कर देते हैं ऐसी स्थिति में यदि आप भ्रमित हैं और जानना चाहते हैं कि शिक्षा और ज्ञान में क्या-क्या अंतर होते हैं? (defrence of education and knowdge)_ तो आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए हम यहां पर आप लोगों को शिक्षा और ज्ञान में अंतर को पूरी तरह से स्पष्ट करने वाले हैं सबसे पहले हम शिक्षा और ज्ञान में अंतर को स्पष्ट करने से पहले शिक्षा को और ज्ञान को अलग अलग तरीके से समझने का प्रयत्न करेंगे

शिक्षा किसे कहते हैं (what is education)
शिक्षा व्यक्ति के अंदर गुणों का विकास करने का वह तरीका है जो कि एक क्रमबद्ध तरीके से व्यक्ति को प्राप्त करना होता है अतः वह व्यक्ति स्कूल में जाकर काफी किताब के द्वारा पढ़ाई करता है तथा कॉलेज यूनिवर्सिटी इस प्रकार से वह शिक्षा ग्रहण करता है और उसके बाद वह व्यक्ति वैज्ञानिक, वकील, डॉक्टर इत्यादि की पदवी को प्राप्त करने के लिए भी शिक्षा का सहारा लेता है और शिक्षा ग्रहण करके इन सभी डिग्री को प्राप्त करता है और वह कार्य करते हुए अपना जीवन यापन करता है इस प्रकार से हम शिक्षा को परिभाषित कर सकते हैं कि यह एक पाठ्यक्रम के ऊपर निर्धारित होता है जिसके द्वारा हमें शिक्षा प्राप्त करना होता है वहीं पर ज्ञान को अलग शब्दों में परिभाषित किया जाता है जो कि हम यहां पर आपको नीचे की पोस्ट में बताने वाले हैं
ज्ञान किसे कहते हैं (what is knowdge)
ज्ञान व्यक्ति के मस्तिष्क की उपज है जो कि उसे काफी ज्यादा talent बनाती है क्योंकि ज्ञान हमें किसी भी univercity या collage या शिक्षक के द्वारा नहीं प्राप्त होता है वह एक साधारण जीवन जीते हुए जीवन में आने वाली उतार-चढ़ाव के द्वारा हमें किसी भी व्यक्ति के द्वारा मिल जाती है इसके लिए किसी भी किताब की आवश्यकता नहीं होती है ज्ञान के लिए सिर्फ सेल्फ एक्सपीरियंस की आवश्यकता होती है अतः उदाहरण के लिए आप लोग मान सकते हैं यदि कोई व्यक्ति को ढोलक बजाने का ज्ञान है तो वह व्यक्ति एक्सपीरियंस के बिना ढोलक नहीं बचा सकता है उदाहरण के लिए माना जा सकता है कि यदि वह व्यक्ति ढोलक बजाने की पढ़ाई करता है फिर भी उसके बावजूद भी उसे एक्सपीरियंस की आवश्यकता होती है जो उसे ज्ञान कहा जाता है यदि उसके पास ज्ञान का अभाव है और उसने शिक्षा ग्रहण की है तो वह व्यक्ति ढोलक नहीं बजा सकता है इस प्रकार के expeireance को ज्ञान कहा जाता है
शिक्षा और ज्ञान में अंतर ((defrence of education and knowdge)
सीरियल नंबर | शिक्षा (education) | ज्ञान (knowdge) |
1 | शिक्षा प्राप्त करने का एक फार्मूला होता है जो कि किताब कॉपी स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी के द्वारा हमें प्राप्त होता है | ज्ञान हमें वास्तविक जीवन जीने के द्वारा प्राप्त होता है |
2 | शिक्षा के द्वारा व्यक्ति रोजगार के लिए अनेक प्रकार के ग्रेजुएशन करता है जैसे कि वकील डॉक्टर इत्यादि की कोर्स करता है जिसके बाद वह धन कमाने का एक जरिया बनाता है | धन कमाते हुए हमें अपने जीवन में जो कुछ भी अनुभव प्राप्त होता है उसे ज्ञान कहा जाता है |
3 | शिक्षा अध्यापक के द्वारा पढ़ाया जाता है | ज्ञान व्यक्ति के मस्तिष्क में स्वता ही उत्पन्न होता है |
4 | शिक्षा प्राप्त करने की उम्र सीमा निर्धारित होती है जो कि आप 6 साल से 18 या 20 साल तक प्राप्त कर सकते हैं | ज्ञान को प्राप्त करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है यह आप आजीवन प्राप्त कर सकते हैं |
5 | शिक्षा प्राप्त करने से पहले उसके कुछ नियम और कानून बनाए जाते हैं जिसके अंतर्गत विद्यार्थी को कार्य करना होता है | ज्ञान के लिए कोई भी नियम अथवा कानून नहीं होता है इसके लिए सिर्फ मार्गदर्शन होता है जो कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा दिया जा सकता है |
6 | शिक्षा का एक सर्टिफिकेट प्राप्त होता है जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा कि इंटर बीए बीएससी एलएलबी इत्यादि कोर्स के सर्टिफिकेट होते हैं जो कि इस बात का सबूत होता है कि यह व्यक्ति इतनी शिक्षा ग्रहण कर चुका है | ज्ञान का कोई सर्टिफिकेट नहीं होता है कि जिसके द्वारा वह स्पष्ट कर सके कि वह व्यक्ति को कितनी मात्रा में ज्ञान प्राप्त है उसकी ज्ञान को सिर्फ उसके कार्य के द्वारा ही देखा जा सकता है और समझा जा सकता है |
निष्कर्ष (conclusion)
संपूर्ण पोस्ट पढ़ने के पश्चात हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि शिक्षा एक प्रकार की व्यवस्था है जिसके द्वारा व्यक्ति एक निर्धारित समय पर और निर्धारित अवस्था में शिक्षा को ग्रहण कर सकता है जबकि ज्ञान का कोई निर्धारित समय नहीं होता है और ना ही कोई निर्धारित अवस्था होती है इत्यादि प्रकार के अनेक प्रकार के अंतर शिक्षा और ज्ञान में पाए गए हैं जो कि आप लोगों ने हमारे इस पोस्ट में आप लोगों ने पढ़ा है